यह कहानी हद से ज्यादा जुनूनी और रोमांटिक है, हमारे नायक यानि कि राज सर (जिनका पूरा और असली नाम आपको कहानी में आगे पता चल जाएगा) एक जुनूनी, गुस्सैल, सनकी, और निहायती जिद्दी इंसान है। इन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ़ एक बार प्यार किया और जिससे किया वो हर बार इनसे दूर भागती रही, डरती रही, इन्हें कोसती रही लेकिन ये जुनूनी आदमी कभी भी थका नहीं, इसने कभी भी हार नहीं मानी और आखिर में अपने प्यार को, अपनी ज़िद को और अपने जुनून को हासिल करके रहा (लेकिन जिस तरह हासिल किया वो बहुत भयानक और तूफानी था) जिसके लिए इन्होंने कई तबाही मचाई, कइयों के दिल दुखाएं, कइयों की ख़िलाफत की। कहानी एक ऐसे जुनूनी और जिद्दी इंसान की है जिसे पहली नजर में ही उस हसीना से प्यार हो जाता है और फ़िर उस कन्या को पाने के लिए वो उसके हाथ धोकर पीछे पड़ जाता है, किसी भी कीमत पर उसे उस लड़की को हासिल करना है, अपनी जिंदगी में लाना है जिसके लिए वो हर जायज़ और नाजायज़ तरीके अपनाता है, समाज तक के खिलाफ़ चला जाता है यहां तक कि उस लड़की की इच्छा के खिलाफ जाकर भी उसे हासिल करता है और अपनी जिंदगी में ले आता है।
Write a comment ...